कामयाब होना और काबिल होना दो अलग शब्द हैं। कामयाब तो एक क्रिमनल भी होता है जो तमाम आपराधिक काम कर बेतहाशा धन और डर पैदा करता है और लोगों के सिर झुका देता है, लेकिन काबिल होना एक तरह से खुद को शून्य से अनंत तक ले जाने की क्षमता का नाम है। जो काबिल है वो कामयाब जरूर होता है।
काबिल बनने के लिए कोई शार्टकर्ट नहीं है। यदि आप काबिल बनना चाहते हैं तो सही दिशा में मेहनत कीजिए और यदि आप बीच में ही हिम्मत हार जाते हैं तो जिंदगी भर काबिल होने के बाद भी कामयाबी के लिए भटकते रहेंगे।
जब कोई बिजनेस शूरू करें तो
कोई भी व्यक्ति जब कामयाब होने के लिए निकलता है तो उसकी जिंदगी की शुरूआत संघर्षों से शुरू होती है। वो लोग बहुत विरले होते हैं जो कम मेहनत में बेतहाशा धन, दौलत और शोहरत हासिल कर लेते हैं। कामयाबी की पहली सीढ़ी चढ़ने के लिए आपमें काबिलियत होना बेहद जरूरी है। उदाहरण के तौर पर यदि आप कोई भी बिजनेस शुरू करते हैं तो उसके बारे में हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी बात आपको मालूम होनी चाहिए।
चलते रहें रोशनी जरूर मिलेगी
यदि आप काबिल हैं और कामयाबी के रास्ते पर चल पड़े हैं तो हिम्मत न हारें, यदि हिम्मत हार जाते हैं तो हमेशा अंधेरे में भटकते रहेंगे। ध्यान रखें अपने हक और न्याय के लिए लड़ाई लड़ते रहें ये लड़ाई लंबी जरूर चलेगी, लेकिन अंतिम परिणाम आपके पक्ष में होंगे। यह मामला ठीक वैसा ही है जैसे कि किसी सुरंग में भले ही कितना ही अंधेरा हो उसके मुहाने पर रोशनी जरूर मिलेगी। कहने का मतलब यह है कि हम जो भी कार्य शुरू करते हैं उसके अंतिम समय तक हार नहीं माननी चाहिए।
भविष्यवाणियों में नहीं छिपी है काबिलियत
यह जीवन किसी से बेहतर बनने के लिए नहीं है, यहां तो जब तक खुशियां हैं तब तक प्रेरणा है। एक इंसान के तौर पर अगर हमने खुद को अपने शरीर और मन के दायरे में ही सीमित कर रखा है, तो भविष्यवाणियां शत-प्रतिशत सही साबित हो सकती हैं, अगर हमने खुद को चेतना के उच्च आयामों में स्थापित कर लिया है तो भविष्यवाणियों को झूठा साबित किया जा सकता है। आप अपनी इस काबिलियत को जानें, समझें और आजमाएं आप देखेंगे कई भविष्यवाणी, जन्मकुंडली में लिखीं बातें सब मिथ्या हो जाएंगीं।
फीचर फंडा: ऐसे कई महापुरुष हैं जिनके बारे में कहा गया कि वो सफल हो ही नहीं सकते, लेकिन वो सफल हुए। यह उनकी काबिलियत थी जिसके बल पर वो कामयाब हुए। इसलिए जहां आप हैं वहीं से शुरूआत कीजिए। आप जब नए विचारों और उमंग से काम को शुरू करते हैं तो सफलता जरूर मिलती है। यह जीवन की सच्चाई है इसलिए काबिल बनें कामयाबी आपके पास खुद चलकर आएगी।
Be First to Comment