दुनिया को विज्ञान देने वाले आदियोगी (भगवान शिव) ही हैं। पिछले पांच-छह वर्षों में यूरोप में चार बड़ी किताबें छपी हैं जिनमें यह दावा किया गया है कि योग भारत से नहीं आया बल्कि, यह यूरोपीय व्यायाम प्रणालियों का एक विकसित रूप है। अगर वे दस-पंद्रह ऐसी किताबें और लिख डालेंगे तो यही सच मान लिया जायेगा। आप स्कूल-कॉलेज की इतिहास की किताबों में जो कुछ पढ़ते हैं उसी को सच मानते हैं।
सद्गुरु जग्गी वासुदेव बताते हैं कि वह सच नहीं है, यह आम तौर पर कुछ ऐसे लोगों द्वारा लिखा गया है जिनका इसमें कोई स्वार्थ छुपा है। इसलिए अगर अगले दस-पंद्रह साल में वे चालीस-पचास ऐसी किताबें और लिख डालेंगे तो कुछ समय बाद लोग कहने लगेंगे कि योग अमेरिका या कैलिफोर्निया में पैदा हुआ था या यह भी कह सकते हैं कि मैडोना ने योग का आविष्कार किया था।
यह हंसने की बात नहीं, ऐसा सचमुच हो सकता है। ऐसे लोग हैं जो कुछ भी लिखने को तैयार हो जायेंगे। कुछ बहुत प्रसिद्ध किताबों में यह बात कही गई है। अपनी किताब ‘एंजेल्स ऐंड डीमंस’ में डैन ब्राउन कहते हैं कि योग एक प्राचीन बौद्ध कला है। गौतम सिर्फ ढाई हज़ार साल पहले हुए जबकि आदियोगी पंद्रह हज़ार साल पहले के हैं। आज वे कह रहे हैं गौतम, कल को मैडोना कहेंगे।
आप भी अगर कुछ किताबें लिख डालेंगे तो आपकी बात ही सच मान ली जाएंगी। इसलिए इस दुनिया से जाने से पहले मैं यह सुनिश्चित कर देना चाहता हूं कि हर कोई यह जान जाये कि योग का स्रोत आदियोगी हैं, केवल आदियोगी ही हैं, और कोई नहीं। इस धरती पर हर इंसान को यह जान लेना चाहिए कि पूरी दुनिया को यह विज्ञान आदियोगी ने ही दिया।
यह भी पढ़ें : कुंभ मेला / जब आदिगुरु शंकराचार्य ने संन्यासियों के लिए शुरू की ये परंपरा
हमें ऐसा करना होगा क्योंकि भारत में साधकों का वर्चस्व रहा है। हम मुक्ति की बात को यूं ही नहीं मान लेते उसके लिए खोज और साधना करते हैं। यही बात हम सबको एक सूत्र में पिरोये हुए है। आप हर सौ-डेढ़ सौ किलोमीटर पर पाएंगे कि लोगों के नैन-नक्श, पहनावा, बोलचाल, खान-पान, सब-कुछ अलग है। एक समय था जब राजनीतिक दृष्टि से हम दो सौ से ज़्यादा टुकड़ों में बंटे हुए थे। जबकि आज विदेशी लोग कहते हैं कि यही हिंदुस्तान है या यही भारत है क्योंकि इसके वज़ूद की खूबी यही है कि यह जिज्ञासुओं और साधकों की भूमि रही है, अंधविश्वासियों की नहीं।
आपको अपनी मुक्ति की साधना खुद करनी होती है। जिज्ञासुओं और साधकों की भूमि होने के कारण यहां के लोग कभी किसी दूसरे देश पर चढ़ाई करने नहीं गए। अगर आप इस धरती की पूरी मानव जाति को अंधविश्वासी नहीं, बल्कि साधक बना देंगे तो कोई किसी पर चढ़ाई नहीं करेगा। हिंसा की प्रेरणा ही खत्म हो जाएगी। हो सकता है लोग छोटी-छोटी चीजों के लिए लड़ें पर बड़ी लड़ाइयां नहीं होंगी। चूंकि मैं एक बात को मानता हूं और आप दूसरी बात, इसलिए लड़ाई कभी खत्म नहीं होती।
यह भी पढ़ें : बिजनेस या जॉब में हम क्या चुनें ? ज्यादा ‘सैलरी’ या फिर मजेदार ‘काम’
जब आप यह समझ लेंगे कि आप ब्रह्मांड की प्रकृति के बारे में नहीं जानते जैसा कि आज वैज्ञानिक मानने लगे हैं, तो फिर आप किससे लड़ाई करेंगे? ‘बिलकुल गलत, ब्रह्मांड को मेरे भगवान ने बनाया, तुम्हारे भगवान ने नहीं।’ यही समस्या है। जिज्ञासु वह व्यक्ति होता है जिसे यह अहसास हो कि वह नहीं जानता। अगर मानव जाति के साथ यह एक बात हो जाए तो हिंसा को चिंगारी देने वाला नब्बे फीसदी कारण खत्म हो जायेगा। तो एक ऐसी दुनिया के निर्माण के लिए आदियोगी से बढ़ कर कोई प्रेरणा-स्रोत नहीं है।
(आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, लिंक्डिन और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।)
Be First to Comment