योग विज्ञान के अनुसार शरीर में 112 चक्र और 112 ध्यान के तरीके होते हैं, लेकिन मूल आसन सिर्फ 84 होते हैं। क्योंकि ये ब्रह्माण्ड की रचना से जुड़े हैं। अभी तक वैज्ञानिकों का मानना था कि अरबों साल पहले एक बड़ा धमाका हुआ, जिसके प्रभाव से ही ये सारे ग्रह बने, यह ब्रह्मांड बना। लेकिन अब वे कह रहे हैं कि ऐसा सिर्फ एक ही धमाका नहीं हुआ है, बल्कि बहुत सारे धमाके हुए होंगे।
वैज्ञानिक धीरे-धीरे न केवल योग विद्या के बारे में बातें कर रहे हैं, बल्कि उन रूपों और आकारों की व्याख्या भी कर रहे हैं, जिन्हें हम हमेशा से पवित्र मानकर पूजते रहे हैं।
ब्रह्मांड को जानने का क्या है तरीका?
ब्रह्मांड में जो कुछ भी घटित होता है, वह किसी न किसी रूप में हमारे शरीर रूपी छोटे से ब्रह्मांड में रिकॉर्ड हो जाता है। इस रिकॉर्डिंग के कारण और इस सृष्टि के प्रतिबिंब की वजह से ही हम कहते हैं कि इंसान ईश्वर का ही एक रूप है। हजारों साल पहले योगिक प्रणाली में कही गई इस तरह की बात की झलक लगभग हर धर्म में मिलती है, लेकिन उसका रूप विकृत कर दिया गया।
ब्रह्मांड में जो कुछ भी घटित होता है, वह छोटे पैमाने पर आपके भीतर भी घटित होता है। अगर आपने इसे समझ लिया तो बाहर होने वाली घटनाओं के बारे में भी आपको सबकुछ पता चल जाएगा। हम सृष्टि (ब्रह्मांड) और स्रष्टा को अलग नहीं कर सकते। जैसी रचना है, वैसा ही रचनाकार है।
सद्गुरु जग्गी वासुदेव इस बात को पौराणिक उदाहरण से समझाते हैं वह कहते हैं कि शिव सो रहे हैं। जब हम यहां ‘शिव’ कहते हैं तो हम किसी व्यक्ति या योगी के बारे में बात नहीं कर रहे, बल्कि यहां शिव का मतलब है जो है ही नहीं। जो नहीं है, वो केवल सो सकता है। उसे हमेशा ‘अंधकार’ से संबोधित किया गया है।
शिव सो रहे हैं, और शक्ति उन्हें ढूंढती हुई आती हैं। वह उन्हें जगाना चाहती हैं, क्योंकि वह उनके साथ नृत्य करना और प्रेम करना चाहती हैं। वह अपना प्रेम जताना चाहती हैं। शुरू में तो वह नहीं उठते, लेकिन कुछ देर बाद उठ जाते हैं। जब कोई व्यक्ति गहरी नींद में होता है और आप उसे जगा देते हैं तो वह थोड़ा नाराज तो होगा ही। जब आप गहरी नींद में होते हैं और कोई आकर आपको जगा दे तो आपको इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि वह कितना सुंदर है, आपको उस पर गुस्सा आएगा ही, इसलिए शिव भी गुस्से में गरजते हुए उठते हैं। चूंकि वह गरजते हुए उठे, इसलिए उनका पहला नाम ‘रुद्र’ पड़ गया। रुद्र का अर्थ होता है गरजने वाला।
बिग बैंग को गर्जन कहना ज्यादा ठीक होगा
मैंने जब इस बारे में एक वैज्ञानिक से सवाल किया कि ‘अगर लगातार धमाके हुए हैं तो क्या यह गर्जन जैसा था? वह केवल एक धमाका था या यह लगातार हो रहा था?’ उन्होंने कुछ सोचा और फिर बोले, ‘वह एक धमाका नहीं हो सकता।’ फिर मैंने पूछा, ‘आप उसे धमाका क्यों कह रहे हैं, वह गर्जन भी तो हो सकता है?’
आज हम अपने अनुभव से जानते हैं कि मानव-शरीर में एक सौ चौदह चक्र होते हैं। एक सौ चौदह बिंदुओं में से चौरासी बिंदुओं की प्रकृति एक सी होती है और बाकी की अलग। पहले चौरासी बिंदुओं का संबंध अतीत से है और बाकी का भविष्य से। हम मानते हैं कि शिव चौरासी बार गरजे थे, जिसका मतलब हुआ कि चौरासी बिग बैंग हुए जिससे चौरासी ब्रह्मांड बनें। धीरे-धीरे जैसे-जैसे समय बीतता गया, ये ब्रह्मांड अपने आकार खोते गए और इन्होंने हल्के होकर फैलना शुरू कर दिया, जिससे ये विघटित हो गए (बिखर गए)। एक ब्रह्मांड का निर्माण हुआ, उसने अपनी सीमाओं तक अपना फैलाव किया, अपने को नष्ट किया और फिर से बनना शुरू कर दिया।
जिस तरह इस सृष्टि की रचना हुई, हमारा भौतिक शरीर भी उसी तरह बना है। जब आप एक पेड़ काटते हैं तो आपको उसके अंदर कई रिंग दिखाई देते हैं। ये रिंग आपको उस पेड़ के जीवन-काल में इस धरती पर घटित हुई लगभग सभी घटनाओं की जानकारी देंगे। ठीक वैसे ही अगर आप इस शरीर के भीतर देखें, आपको इसे खोलकर देखने की भी जरूरत नहीं है, तो आपको पता चल जाता है कि इस पूरे ब्रह्माण्ड की रचना कैसे हुई।
ये 84वां ब्रह्माण्ड है, और कुल 112 ब्रह्माण्ड बनेंगे
यह चौरासीवां चक्र है और जब तक यह एक सौ बारह तक नहीं पहुंचता, यह ऐसे ही चलता रहेगा। बस एक सौ बारह चक्र ही हैं, जो घटित होने हैं, क्योंकि बाकी के दो अभौतिक हैं। यह एक सौ बारह ब्रह्मांड ही भौतिक प्रकृति के हैं, जबकि आखिरी दो शाश्वत हैं, निरंतर हैं। इसका मतलब यह हुआ कि एक सौ बारह के बाद एक सौ तेरहवीं रचना जो होगी, वह आंशिक रूप से भौतिक होगी और एक सौ चौदह आते ही वह पूरी तरह अभौतिक हो जाएगी।
यह रचना ‘जो नहीं है’ से होगी, जो अभी तक किसी रूप में प्रकट नहीं हुई है। ‘जो नहीं है’ वो एक बिलकुल ही सूक्ष्म रूप में प्रकट होगा। यही बात योग कहता है। शिव चौरासी बार गरज चुके हैं और एक सौ बारह के बाद वह नहीं गरजेंगे। इसका अर्थ यह हुआ कि शून्यता ही अपने आप में ब्रह्मांड बन जाएगी। यह ब्रह्मांड भौतिक नहीं होगा। एक सौ बारह के बाद वह नहीं गरजेंगे।
इस शरीर के साथ और भी कई पहलू जुड़े हैं। जिस तरह से ब्रह्मांड विज्ञान का विकास हुआ है, इन सबको बस अपने भीतर की तरफ मुड़कर भी समझा जा सकता है। हमने न जाने कितना पैसा, समय और उर्जा इन चीजों की खोज में लगा दी, लेकिन अगर आप एक पल के लिए भी अपने भीतर देखें, तो हर इंसान के लिए इन पहलुओं को देख पाना संभव है।
आप चौरासीवें ब्रह्मांड में रहते हैं और आपमें अलग अलग प्रकृति के चौरासी चक्र होते हैं। इसी को आधार बनाकर योग में चौरासी मूल आसन हैं। ध्यान के एक सौ बारह तरीके हैं, लेकिन मूल आसन चौरासी हैं, क्योंकि ये चौरासी आसन आपके अतीत की यादों से संबंधित हैं। बाकियों का संबंध आपके भविष्य से है। भूतकाल की इन स्मृतियों से मुक्त होना पड़ता है। अब तक के चौरासी धमाकों तक की सूचनाएं और कार्मिक बंधन हमारे भीतर हैं। सब कुछ इस शरीर में रिकॉर्ड होता है, इसीलिए भौतिक प्रकृति एक बंधन है।
यह भी पढ़ें…
- गणतंत्र / लोकतंत्र को कैसे मिले ‘नेतातंत्र से मुक्ति’
- ट्रैक्टर रैली हिंसा / किसान आक्रोश में, तो क्या ‘कृषि कानून’ का बुनियादी हल नही?
- अमेरिका / ‘सत्ता से मोह और हार का हंगामा’, अंत में मिल रही, ‘निंदा’
- किसान आंदोलन / ‘अधर’ में संवाद, सरकार की ‘मनमानी’ और किसानों का ‘धरना’
- तलाश / लोग तीर्थयात्रा पर क्यों जाते हैं?
- स्व-प्रेरणा / जिंदगी को संतुलित रखने का ये है आसान तरीका
(आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, लिंक्डिन और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।)
Be First to Comment